Wednesday, April 29, 2009

तीसरे चरण का मतदान ३० अप्रैल को लेकिन इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाना जरूरी है

तीसरे चरण का मतदान कल ३० अप्रैल को होना है ,इसमे कुल १०७ लोकसभा सदस्यों के लिए होना है जिसमे उत्तर प्रदेश के लखनऊ , कानपुर , रायबरेली,महाराष्ट्र में मुंबई ,लगभग पूरा गुजरात और कुछ मध्य प्रदेश के लोक सभा और कर्नाटक के सभी अवशेष क्षेत्रों के चुनाव होने है।इस चरण के चुनाव में बी०जे०पी० के प्रधान मंत्री के दावेदार श्री अडवानी एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के भाग्य का फ़ैसला जनता को करना है। वैसे तो इन दोनों ही नेताओं के जीतने में कोई संदेह नही है परन्तु इन दोनों ही शीर्ष नेताओं से इस चुनाव में बहुत अधिक अपेक्षा थी कि चुनाव के अवसर पर अनेक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर खुली बहस हो किंतु चुनाव के पूरे परिदृश्य को देखने के बाद बहुत निराशा हुई ,बड़े मुद्दे यथावत धरे के धरे रहे किंतु राष्ट्रीय पार्टियों में बकवास और व्यक्तिगत आक्षेप के अलावा कोई सकारात्मक बहस नहीं हुई , पुराने मामले और कमजोर प्रधान मंत्री की बात का कोई औचित्य न होने के बाद भी यही बातें हुई भारतीय जनता पार्टी ने श्री मनमोहन सिंह को कमजोर प्रधान मंत्री के विशेषण से नवाजा तो श्रीमती सोनिया गाँधी ने श्री लाल कृष्ण अडवानी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नौकर कह डाला और श्री राहुल गाँधी जैसे नौजवान और उभरते नेता ने तो हद ही कर दी अडवानी जी को कंधार कांड का अभियुक्त तक बना दिया ,जिसकी अपेक्षा उनसे नही की गई थी।पहले के राजनीतिग्य चुनावी भाषणों में भी वरिष्ठ और कनिष्ठ का भाव रखते थे । अब जब बड़े राजनितिक दलों के ये हाल थे तो छोटे दलों और क्षेत्रीय दलों से कोई अपेक्षा पहले भी नही थी । किंतु इन हालत में जब देश के राजनेता अपने समुचित दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न कर रहे हो तब देश की सुबुद्ध जनता को चुप नही बैठना चाहिए और तब उनका दायित्व और भी बढ़ जाता है ,उसे जो भी योग्य प्रत्याशी हो और खास तौर पर प्रत्याशी दागी और दल बदलू न हो साथ ही जातिवाद और सांप्रदायिकता जैसे दूषित विचार का त्याग कर अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वाह बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों पर जाकर करना है अपने प्रतिनिधि का निर्वाचन करना होगा ।
यदि हम सबने ऊपर लिखे भाव से, अपने अधिकार से अधिक मतदान कार्य को दायित्व मान कर प्रयोग किए जाने के बाद अवश्य देश के नेताओं को एक सबक सिखाने के साथ अपने लिए नई व्यवस्था का सृजन करने में हम सफल होंगे। कृपया अपना उत्साह बनाये रखे।

No comments:

Post a Comment

HTML