Tuesday, October 14, 2008

आतंकवाद पर भारत सरकार का अत्यन्त ढीला रवैया

विगत कई माह से मैं लगातार आतंकवाद पर निरंतर लिख रहा हूँ परन्तु भारत सरकार की प्राथमिकता आतंकवाद से अधिक कोई अथवा अन्य चीज है क्यों की कल जब राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल पर हमले की धमकी आतंकियों द्वारा ईमेल से दिया गया फिर भी सरकार द्वारा आतंकवाद के विषय में कुछ कार्यवाही का संकेत नही दिया गया गया । इन सब के अलावा अभी कल दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् की बैठक हुई उसमे सरकार था विपक्षी सदस्यों द्वारा आतंकवाद को किनारे रखते हुए एक अलग प्रकार का प्रपंच खेला गया। जिसमे वोट बैंक के समक्ष देश के अस्तित्व का कोई महत्व दिखाई नही दे रहा था। स्पष्ट है सत्ता के समक्ष देश का महत्व केवल दिखावा है।