Wednesday, June 30, 2010

नक्सली समस्या पर गंभीरता से कार्यवाही अनिवार्य

फिर एकबार छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों ने धरती को लाल कर दिया परंतु अब भी केंद्र सरकार द्वारा जो समस्या के सुधार के लिए जो करने के संकल्प दिखाने का  जो भरोसा दिखाया था,संभवतः अभी उसपर कार्यवाही नहीं की जा सकी अथवा नक्सली सरकार की सोच से ज्यादा आगे हैं जिनके कारण बड़ी संख्या में जान माल की हानि बढती जा रही है. अब पानी सर के ऊपर जा चुका है, आंध्र प्रदेश,छत्तीसगढ़,बिहार,झारखण्ड ,बंगाल के अतिरिक्त नक्सल प्रभाव में उत्तर प्रदेश का दक्षिण अंचल के जिले सोनभद्र,चंदौली ग्रस्त होते जा रहें हैं.अब समय आ गया है कि नक्सलवादियों के ठिकानो को सरकार नष्ट करने के लिए सेना की सहायता लेने में अपनी हिचकिचाहट को दूर कर ठोस कार्यवाही करे.