Friday, May 15, 2009

अब चुनाव परिणाम की बारी किंतु तस्वीर साफ़ नहीं

पिछली १३ मई को चुनाव का अन्तिम दौर पूरा हो चुका है तुलनात्मक दृष्टि से अन्तिम दौर के मतदान में ठीक प्रतिशत में हुआ,अब १६ तारिख को मत गणना की बरी है ,इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से परिणाम क्या आता है यह तो १६ मई के पूर्वान्ह में ही अनुमान हो जाएगा किंतु मीडिया १३ मई से १६ मई तक खामोश बैठने वाला नही है ,अब किसी तरह की स्टोरी होने की दशा में सभी बड़े न्यूज़ चैनल अपने अपने एग्जिट पोल के परिणाम दर्शकों को दिखा रहे हैं ,इसमे कितनी सच्चाई है यह आगे देखना है,किंतु ये चॅनल वाले भी बेचारे क्या करें इनको तो दर्शकों का मन बहलाना है,आई० पी० एल० के मैच देखने के आलावा दर्शक क्या करे इसलिए सभी न्यूज़ चैनल अपने अपने सर्वेक्षण के साथ मन बहलाने और अपनी विचारधारा के अनुरूप परिणाम की भविष्यवाणी कर रहे हैं ,सामान्य रूप से ३५००० का सैम्पल लेने का तरीका अबतक अपनाया जाता रहा है इसबार एन०डी० टी० वी० ने ७०००० सैम्पल अपने सर्वेक्षण में लेने का दावा किया है। मुझको सभी चैनलों के एग्जिट पोल सर्वे में सबसे अधिक सैम्पल लिए जाने के कारण एन०डी० टी० वी० की भविष्यवाणी ज्यादा उचित प्रतीत होती है ,मुझको इस चैनल के द्वारा तमिलनाडू,आंध्र प्रदेश और ओडिसा के सन्दर्भ में निकाले गए निष्कर्ष चौकाने वाले जरूर हैं पर उचित प्रतीत होता है ,आगे कल परिणाम जायेंगे परन्तु मैं चाहूँगा की ईश्वर करे जो भी परिणाम हो सरकार यू पी की बने या फिर एन डी की पर देश में स्थिर सरकार गठित हो

No comments:

Post a Comment

HTML