Thursday, August 21, 2008

भारतीय खेल के इतिहास का स्वर्णिम दिन

दिनांक २० अगस्त भारतीय खेल के इतिहास के स्वर्णिम दिन के रूप में सदैव याद किया जाएगा क्यो की आज के दिन ओलुम्पिक में पहले युवा सुशील कुमार ने ६६ केजी वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक तथा उसके बाद युवा मुक्के बाज विजेंद्र कुमार ने भारत के लिए पदक सुरक्चित कर लिया ,आगे विजेंद्र को २२ अगस्त को सेमी फाईनल की बौउट में भिड़ना है .यू सोचे तो ६१ वर्ष की आज़ादी के बाद केवल तीन पदक पूरे ओलंपिक में तो कोई बड़ी बात नही होनी चाहिए परन्तु भारतीय खेलो की वर्तमान व्यवस्था को देखने के बाद प्राप्त पदको को ऐतिहासिक मानना उचित है जिसके लिए दोनों खिलाड़ियों का अभिनन्दन पूरा देश करता है साथ ही इस पल शेस क्वार्टर फैनल के दोन पराजित मुक्केबाजों अखिल कुमार और जीतेन्द्र कुमार के किए गए प्रदर्शन को याद करना भी जरूरी है.उनको भी मैं अपनी बधाई देता हूँ.

No comments:

Post a Comment

HTML