Thursday, August 21, 2008

आतंकवाद क्या इंटरनेशनल है ?

पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न प्रान्तों में आतंकवादी गतिविधियों में बहुत वृद्धि हुई है ,पहले राजस्थान ,फिर कर्णाटक और बाद में गुजरात में हुई घटनाये देश के लिए चिंता का कारण हैं ,जिस प्रकार से जाच में इन घटनाओं को अंजाम देने के तथ्य निकलकर सामने आरहे हैं उससे एक बात तो स्पष्ट हो गया है की उत्तर प्रदेश,बिहार बंगाल और केरल आदि राज्यों में आतंक वाद ने गहरी पैठ बना ली है .इन प्रदेशों में उत्तर प्रदेश का धुर पशिमी इलाका और धुर पूर्वी इलाका आतंकवाद की बहुत बड़ी नर्सरी है जहाँ से पाकिस्तान,बांग्लादेश और नेपाल के मार्फत बड़ी संख्या में धन ,असलहा,और नकली मुद्रा देश में प्रवाहित हो रहा है जिसका उद्देश्य भारतीय गणतंत्र को अस्थिर करना है ,पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई०अस० आई ० और अलकायदा का हाथ होने के प्रमाण सरकार द्वारा इंटरनेशनल फॉरम पर रखे गए है परन्तु ये एजेसियाँ देश के भीतर किन किन माध्यमो का प्रयोग कर रहे हैं ,के सम्बन्ध में में शासन द्वारा कडाई से न तो परिक्षण किया गया और न ही कोई ठोस कारवाही की गई ,जिसके परिणाम स्वरुप आज हम इस स्थिति में हैं.मेरी आप सभी पाठकों से यह निवेदन है की कृपया अपनी राय मेरे ब्लॉग पर अवश्य देने का कष्ट करें।
धन्यववाद.

No comments:

Post a Comment

HTML