Friday, March 5, 2010

हांकी की प्रगति के लिए और अधिक प्रयास की जर्रूरत

वर्षों बाद देश के लोगों को हांकी की सुध आयी जो एक सकारात्मक कदम था,जिसके चलते विश्व कप का आयोजन इस समय दिल्ली में चल रहा है, प्राम्भिक मुकाबले में भारत की टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को ४-१ से पराजित किया परंतु विश्व हांकी फेडेरशन में जो एशियाई हांकी को समाप्त करने का सिलसिला वर्षों पहले प्राम्भ हुआ था उसी के कारण विश्व फेडरेशन में आज भी भारतीय प्रतिनिधित्व नहीं है जिसकी साजिश के तहत भारत की टीम के एक अत्यंत महत्वपूर्ण खिलाडी शिवेंद्र सिंह को दो मैचों के लिए बिना किसी शिकायत के और बिना रेफरी तथा एम्पायर के निर्णय के हुए, निष्कासित कर दिया गया जिससे टीम की लय बिगड़ गयी,और टीम आष्ट्रेलिया और स्पेन की टीमों से हार गयी। परंतु बहुत घबराने की बात नहीं वर्षों बाद आम जनता ने हांकी के खेल को पुनः हाथों हाथ लिया है यह एक शुभ लक्षण है ,आगे देश की टीम और अच्छा प्रदर्शन करेगी ,इस बात का विश्वास अवश्य हो गया है।

No comments:

Post a Comment

HTML