Friday, March 5, 2010

महिला आरक्षण स्वागत योग्य कदम

आगामी ०८ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर संभवतः केन्द्रीय सरकार राज्य सभा में ३३ प्रतिशत महिला आरक्षण का विधेयक प्रस्तुत करने और उसे सदन से पारित करने की भूमिका एक स्वागत योग्य कदम है। जिसके लिए सत्ताधारी दल के सदस्यों ,भारतीय जनता पार्टी ,और साम्यवादी दलों का सहयोग उन्हें प्राप्त होरहा है,बिल पास करने में इन दलों का महत्वपूर्ण सहयोग भी स्वागत योग्य है। वैसे महिलाएं देश और विश्व की आधी दुनिया मणी जाती हैं,हमें उन्हें ५० प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए । परंतु शुरुआत के रूप में ३३ प्रतिशत आरक्षण स्वागत योग्य है।

No comments:

Post a Comment

HTML