Sunday, September 14, 2008

दिल्ली फिर धमाकों से दहली

आख़िर कब हमारे देश की सरकार आतंकवाद के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही करने में सफल होगी। इस वर्ष पहले राजस्थान, गुजरात, कर्णाटक और अब दिल्ली में धमाके हुए ,इसके पहले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी कार्यवाहियां होती रही और हमारा खुफिया तंत्र शायद कभी सम्बंधित राज्य को मात्र सूचना देकर संतुष्ठ हो जाता है, परन्तु कोई रोक सकने की कोई कार्यवाही करने में सफल नही हो पता है ,अब जब की दिल्ली में और विशेष रूप से नै दिल्ली जो भारत सरकार के सीधे गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है,खुफिया तंत्र कोई कार्यवाही नही कर सका यह एक अत्यन्त चिंता जनक बात है साथ ही विचारणीय भी। हम कब कब इन देश द्रोहियों पर कुछ कर पाएंगे। सरकार परमाणु उर्जा के लिए अंतर्राष्ट्रीय समझौता कर बल्लियाँ उछल रही है या यु कहे शेखी बघार रही है कुछ हद तक ठीक भी है किंतु देश यदि आतंकवाद से पीड़ित है तो तरक्की की बात बेमानी है। देश के कर्णधारो को यह छोटी सी बात क्यो समझ में नही आ रही है यह बात अत्यन्त गंभीर है।

2 comments:

  1. Please find my comments here http://nitintripathi.blogspot.com/2008/09/governance-lessons-from-system.html

    ReplyDelete
  2. well, do you really think so.....we as Indians have no problem in all this cz even we have got freedom but we are still same MACAULAY'S step sons

    ReplyDelete

HTML