Monday, June 8, 2015

बिहार में फिर घृणित गठबंधन



बिहार देश का अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है जो आज़ादी के बाद से देश की गति के साथ कदम मिलाकर नहीं चल रहा था किन्तु दस वर्ष पूर्व भा0ज0पा0 और जदयू के गठबंधन में बनी सरकार ने रा0ज0द0 और उसके पूर्व कांग्रेस पार्टी के अंध भ्र्ष्टाचार से बिहार को मुक्ति दिलाया जो अभी दो वर्ष पूर्व तक चलता रहा किन्तु जदयू के नेतृत्व को यकायक बीजेपी का नेतृत्व नरेंद्र मोदी को मिलने से ऐतराज होने के आधार बिहार की जनता के लिये किये जा रहे गुड वर्क को समाप्त करने का उनका निर्णय प्रदेश की जनता से किया जाने वाला बहुत बड़ा धोखा था।जिसके बाद जदयू ने उन्ही राजनितिक दलों जिनके विरुद्ध उन्होंने चुनाव लड़कर बहुमत प्राप्त किया था उन्हीं का समर्थन लेकर अपनी सरकार बचाया गया।जो एक घोर अपवित्र गठबंधन है।इन अंतिम दो वर्षों में बिहार को वर्तमान सरकार ने अराजकता,भ्र्ष्टाचार के दलदल में लाकर पुनः खड़ा कर दिया।जो नितीश कुमार लालू यादव और उनके परिवार के भ्र्ष्टाचार के बारे में कहते नही थकते नहीं थे वो आज उन्ही की तारीफ में कशीदे पढ़ रहे हैं।
आज देश एक सार्थक बदलाव और सुशासन की दिशा में कदम बढ़ा रहा है उसमे बिहार की जनता पर एक बड़ी भारी जिम्मेदारी है की वो इन वोट के लुटरों और सत्ता के भूखी पार्टियों के भ्रामक छलावे में न आये और देश के विकास और सुशासन के लिये उचित निर्णय ले।

No comments:

Post a Comment

HTML